सीट बंटवारे को लेकर हुई आईएनडीआईए घटक दलों की बैठक

सीट बंटवारे को लेकर हुई आईएनडीआईए घटक दलों की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
सीट बंटवारे को लेकर हुई आईएनडीआईए घटक दलों की बैठक


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) घटक दलों के नेताओं की शनिवार को एक वर्चुअल बैठक हुई। इसमें लोकसभा सीटों के बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एमके स्टालिन सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आईएनडीआईए गठबंधन का संयोजक बनाने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि नीतीश कुमार ने इस पद को अस्वीकार कर दिया और कांग्रेस से किसी अन्य को संयोजक बनाने का अनुरोध किया । इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने बैठक के दौरान 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर भी चर्चा की और सभी दलों के नेताओं को यात्रा में शामिल होने व समर्थन देने का अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story