विपक्ष ने बैठक कर बनाई आगे की रणनीति, सरकार बनाकर जनमत को निकालने की कोशिश कर रहे मोदी
नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। दिल्ली में आज विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने बैठक की। अपने शुरुआती भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है।
अपने भाषण की शुरुआत में गठबंधन के सभी दलों का स्वागत करते हुए खड़गे ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ़ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।
शाम को ही इस बैठक में संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आआपा नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा, तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी और गठबंधन के अन्य प्रमुख घटक दल के नेता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।