महापौर के देर से आने के विरोध में एमसीडी सदन में विपक्षी पार्षदों ने किया हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
महापौर के देर से आने के विरोध में एमसीडी सदन में विपक्षी पार्षदों ने किया हंगामा


नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया, जब विपक्षी पार्षदों ने देर से पहुंचने और कार्यवाही में देरी के लिए महापौर शैली ओबेरॉय के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। महापौर शैली ओबेरॉय के पहुंचने पर सदन में भारी नारेबाजी हुई। ऐसे में सदन की बैठक को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

हंगामा व विराेध के दाैरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षद महापाैर ओबेरॉय और आप नीत एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचो बीच आ गए।

उन्होंने 'मेयर हाय हाय' और 'भ्रष्ट मेयर शेम ऑन यू' जैसे नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दूसरी बार 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

हंगामे काे रुकता न देख महापौर ने भाजपा पार्षदों पंकज लूथरा को झिलमिल वार्ड से, गजेंद्र सिंह दलाल को मुंडका से और अमित नागपाल को पीतमपुरा से निलंबित कर दिया। बैठक अपने निर्धारित समय दोपहर दो बजे से 50 मिनट से अधिक देरी से शुरू हुई और विरोध प्रदर्शन के कारण इसे अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

बैठक शुरू होने से पहले भाजपा पार्षदों ने सभागार के बाहर धरना दिया। उन्होंने एमसीडी में दलित महापौर की लंबित नियुक्ति, कचरा साफ करने में देरी, जलभराव और स्थायी समिति के गठन सहित मुद्दों पर नारेबाजी की। नगर निकाय कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story