मुख्यमंत्री के जापान दौरे का चौथा दिन : सुजुकी मोटर्स, जेट्रो और आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील के संचालकों ने गुजरात की विकास यात्रा को सराहा

मुख्यमंत्री के जापान दौरे का चौथा दिन : सुजुकी मोटर्स, जेट्रो और आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील के संचालकों ने गुजरात की विकास यात्रा को सराहा
WhatsApp Channel Join Now


मुख्यमंत्री के जापान दौरे का चौथा दिन : सुजुकी मोटर्स, जेट्रो और आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील के संचालकों ने गुजरात की विकास यात्रा को सराहा


मुख्यमंत्री के जापान दौरे का चौथा दिन : सुजुकी मोटर्स, जेट्रो और आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील के संचालकों ने गुजरात की विकास यात्रा को सराहा


-2070 तक कार्बन मुक्त नेट जीरो अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में ग्रीन ग्रोथ की गुजरात सरकार की प्राथमिकता

-टोक्यो में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ रोड-शो, 200 से अधिक बिजनेस प्रोफेशनल हुए शामिल

गांधीनगर, 29 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने जापान दौरे के चौथे दिन बुधवार को राजधानी टोक्यो में जापान के दिग्गज उद्योगपतियों, निवेशकों और बिजनेस प्रोफेशनल्स के साथ रोड-शो आयोजित किया। मुख्यमंत्री ने इस रोश-शो में जापान के 200 से अधिक अग्रणी उद्योगपतियों, निवेशकों और बिजनेस प्रोफेशनल्स के समक्ष गुजरात के सर्वग्राही विकास के साथ-साथ भारत के विकास के रोल मॉडल राज्य के रूप में गुजरात की विकास गाथा की प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि जापान पूरी दुनिया में आधुनिक टेक्नोलॉजी और प्राचीनतम संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। इस प्रतिष्ठा को स्थापित करने में उद्योगपतियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। भारत और जापान, दोनों देश मानवता एवं आधुनिकता के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं। इतना ही नहीं, गुजरात ने तो विकास के रोल मॉडल और नीति-संचालित राज्य का गौरव भी हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान के अनुभव और क्षमता के साथ गुजरात की उद्यमिता तथा जापान की टेक्नोलॉजी के साथ गुजरात के यूथ टैलेंट के समन्वय से जापान-भारत-गुजरात के संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2070 तक कार्बन मुक्त नेट जीरो अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए गुजरात को हरित विकास की प्राथमिकता के जरिए आगे रखने की मंशा भी व्यक्त की। जापान विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) के कार्यकारी उपाध्यक्ष काजुया नाकाजो और जेट्रो के महानिदेशक ताकेहिको फुरुकावा ने गुजरात द्वारा किए गए उल्लेखनीय विकास और गुजरात द्वारा भारत में बनाए गए एक विशिष्ट स्थान की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए ग्लोबल बिजनेस इकोसिस्टम में गुजरात की अभिन्न भूमिका पर रोशनी डाली। फुरुकावा ने कहा कि गुजरात राज्य के इस विकास का कारण ‘डबल इंजन सरकार’ है।

सुजुकी के कार्यकारी उपाध्यक्ष केनिची आयुकावा ने गुजरात में काम करने की सफलता की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री के सक्रिय स्वभाव की प्रशंसा की और गुजरात को लेकर अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए। आयुकावा ने यह उम्मीद जताई कि आगामी समय में होने वाली आपसी चर्चाएंं गुजरात और जापान के बीच की भागीदारी मजबूत बनाएगी। आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील के निदेशक कुबोटा केजी ने गुजरात में अपने निवेश और स्टील उत्पादन, लॉजिस्टिक्स और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के साथ गुजरात में अपनी क्षमता का विस्तार करने की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कंपनी द्वारा अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों पर बल दिया। गुजरात सरकार के उद्योग एवं खान विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर ने गुजरात की क्षमताओं और राज्य में मौजूद अवसरों के संबंध में एक प्रेजेंटेशन दिया।

जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने बताया कि भारत और जापान के बीच मजबूत सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक संबंध, विशेषकर जापान और गुजरात के बीच के संबंध कैसे दोनों क्षेत्रों के बीच मजबूत सहयोग की वजह बन गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में जापानी कंपनियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गुजरात सरकार के मुख्य सचिव राज कुमार ने भारत की गतिशील और रिसीलिएंट इकोनॉमी में गुजरात की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का उल्लेख करते हुए भारत-जापान सहयोग के विभिन्न उदाहरणों को उजागर किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story