‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत गुरुग्राम में 125 सड़कों का निरीक्षण
गुरुग्राम, 27 दिसंबर (हि.स.)।
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत सख्त निगरानी और प्रवर्तन को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। इसके तहत नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा अनुरक्षित 125 सड़क खंडों की स्थिति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के लिए कुल 17 टीमें गठित की गईं, जिनमें हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 15 और
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 2 टीमें शामिल थीं। निरीक्षण के दौरान जियो-टैग और समय-चिह्नित फोटोग्राफिक साक्ष्य एकत्र किए गए।
जांच में सामने आया कि 125 में से 34 सड़कों पर अत्यधिक दृश्य धूल, 58 पर मध्यम धूल, 29 पर कम धूल, जबकि केवल 4 सड़कें ही धूल-मुक्त पाई गईं। कई सड़कों पर नगर निगम ठोस कचरा, निर्माण एवं विध्वंस, कचरे का जमाव और खुले में कचरा जलाने की घटनाएं भी दर्ज की गईं।
आयोग ने एक बयान में कहा कि ये निष्कर्ष सड़क सफाई, कचरा प्रबंधन और मैदानी स्तर पर निगरानी में गंभीर कमियों की ओर इशारा करते हैं। सीएक्यूएम ने एमसीजी को यांत्रिक स्वीपिंग, नियमित जल छिड़काव, धूल और कचरे के वैज्ञानिक निपटान तथा खुले में जलाने पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया कि एनसीआर में ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत ऐसे निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को युद्धस्तर पर कार्य करना होगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

