सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने की जेपी नड्डा से मुलाकात
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। लोकसभा के आगामी चुनाव को लेकर राजभर की नड्डा से मुलाकात अहम मानी जा रही है।
मुलाकात के बाद राजभर ने एक्स पर लिखा, आज नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भर एवं राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से केंद्र सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर गंभीर चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।