तीर्थयात्रियों में उत्साह... 21 दिनों में 21 लाख के करीब पहुंचा ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा
देहरादून, 06 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 20 लाख 91011पहुंच गया है। जून माह में चारों धाम की यात्रा करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण उपलब्ध है। जबकि मई माह में ऑनलाइन पंजीकरण फुल हो चुके हैं।
पर्यटन विभाग ने गत 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। 20 दिनों में यात्रा के लिए 20.91 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। धामों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए संख्या तय की गई। इसके आधार पर मई माह की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फुल हो गए। जून माह के लिए श्रीकेदारनाथ, श्रीबदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध है। बिना पंजीकरण के यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आठ मई से हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।