लोक सभा और राज्य सभा में समाजवादी पार्टी के एक-एक सदस्य ने ली शपथ
नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। लोक सभा और राज्य सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सोमवार 01 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अफजल अंसारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उधर, समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सदस्य जया बच्चन ने सदन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्य सभा की निर्वाचित सदस्य जया बच्चन को शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।