डोडा मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया, अब तक दो आतंकी ढेर

डोडा मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया, अब तक दो आतंकी ढेर
WhatsApp Channel Join Now
डोडा मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया, अब तक दो आतंकी ढेर


डोडा, 26 जून (हि.स.)। डोडा जिले के गंदोह के वन क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक और आतंकवादी को मार गिराया है। आज सुबह इसी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है, इसलिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को पहाड़ी जिले में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद से सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के साथ पुलिस का गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी था। इस दौरान बुधवार सुबह गंदोह क्षेत्र के बजाद गांव में अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story