राष्ट्रपति के आगमन पर 4 नवंबर को दिन में 12 बजे तक बंद रहेंगे कैंची धाम में दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति के आगमन पर 4 नवंबर को दिन में 12 बजे तक बंद रहेंगे कैंची धाम में दर्शन


नैनीताल, 3 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नैनीताल जनपद में 3 और 4 नवंबर 2025 को प्रस्तावित भ्रमण और प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और कैंचीधाम मंदिर समिति ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था

की है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम काे देखते हुए कैंची धाम मंदिर में 4 नवंबर को आम श्रद्धालु दोपहर 12 बजे तक दर्शन नहीं कर सकेंगे।

मंदिर के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया है कि 4 नवंबर को राष्ट्रपति के आगमन के कारण दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। उन्हाेंने बताया कि मंदिर समिति ने यह निर्णय सुरक्षा, यातायात एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और निर्धारित समय के बाद ही दर्शन के लिए पधारें। नैनीताल पुलिस ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यात्रा की योजना समय के अनुसार बनाएं। उल्लेखनीय है कि द्रौपदी मुर्मू कैंचीधाम आने वाली देश की पहली राष्ट्रपति होंगी। इससे पूर्व 30 मई 2024 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने यहां दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था, जो कैंची धाम के दर्शन करने वाले देश के पहले उपराष्ट्रपति थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story