कांग्रेस शनिवार को हैदराबाद और जयपुर में घोषणा पत्र रैली करेगी

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस शनिवार को हैदराबाद और जयपुर में घोषणा पत्र रैली करेगी


नई दिल्ली, 5 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस दिल्ली में घोषणा पत्र जारी करने के बाद देश के दो राज्यों में शनिवार को घोषणा पत्र रैली करेगी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज हमने घोषणापत्र जारी किया। कल (शनिवार) हम आधिकारिक तौर पर दो स्थानों, जयपुर और हैदराबाद में घोषणापत्र लांच करेंगे। घोषणापत्र रैली में लाखों लोग होंगे।”

केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर की रैली में शामिल होंगी, जबकि राहुल गांधी हैदराबाद की रैली में शामिल होंगे।”

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story