नया जम्मू कश्मीर सिर्फ संसद में गूंजता है जमीनी स्तर पर कुछ नहीं- उमर अब्दुल्ला

WhatsApp Channel Join Now
नया जम्मू कश्मीर सिर्फ संसद में गूंजता है जमीनी स्तर पर कुछ नहीं- उमर अब्दुल्ला


कठुआ, 07 अगस्त (हि.स.)। नया जम्मू कश्मीर सिर्फ संसद में गूंजता है जमीनी स्तर पर कुछ नहीं है, धारा 370 टूटने के बाद कुछ भी नया नहीं दिखा, 2019 के बाद हमारे जम्मू कश्मीर का नक्शा बदला गया, आगामी लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन सकती। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ के नगरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता को तेज कर दिया है। इसी के चलते कठुआ जिला मुख्यालय से सटे नगरी क्षेत्र में नेशनल कांफ्रेंस द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विशेष तौर पर पहुंचे। अपने संबोधन में उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में वे जिस जम्मू कश्मीर को जिस मोड़ पर लेकर आए थे आज जम्मू कश्मीर उससे काफी पीछे जा चुका है। आज आए दिन यहां वहां से आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबरें आती हैं हमारे जवानों को शहादत का जाम पीना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की धारा 370 हटाने के बाद विकास के दावे करने वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का श्रेय भी सुप्रीम कोर्ट को है जिन्होंने धारा 370 की सुनवाई के दौरान ही यह आदेश दिया कि सितंबर माह से पहले चुनाव करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा तो लगातार पहले चुनाव से भागती रही लेकिन अब भाजपा चुनाव से नहीं भाग सकती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह संगठन मजबूती को लेकर एकजुटता के साथ और मेहनत करें ताकि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बना सके।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 2019 के बाद यहां पर नौजवानों, बुजुर्गों, बहनों को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कहना था कि हमारी तरक्की में 370 बहुत बड़ी रुकावट है, 370 चली जाएगी तो यहां हमारी तरक्की के दरवाजे खुल जाएंगे। मैं उस दिन के बाद बड़ी कोशिश कर रहा था कि मुझे कुछ नए कारखाने मिलें जहां मेरे नौजवान भाई बहन काम कर रहे हो। 370 के दौरान बिना एक पैसा मुआवजा दिए गए, रातों-रात यहां के लोगों को चकदारी और जमींदारी के निजात दी गई। लेकिन 370 हटने के बाद मौजूदा हुकूमत की लगातार कोशिश रही कि हमें जमीनों से बेदखल किया जाए, हमारे शेड्यूल ट्राइब के भाई जो जंगलों से अपनी कमाई हासिल करते हैं उन्हें उनके ही हकों से दूर कर दिया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता के साथ और मेहनत करें ताकि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बना सके।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story