ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।
इससे पहले बुधवार सुबह ही ओलंपिक में डबल पदक विजेता मनु भाकर स्वदेश लौंटी। दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से खुश मनु भाकर ने कहा कि जिस तरह से हवाई अड्डे और होटल में मेरा स्वागत किया गया, उससे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि देश के लोग इस तरह मेरा समर्थन कर रहे हैं।
बतादें कि स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में एक खेल में दो पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मनु भाकर ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में कांस्य पदक जीता। फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट में भी कांस्य पदक जीता।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।