पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ का बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ का बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ का बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन


नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ और सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्ध सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ महासचिव साधू सिंह ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों को दोबारा से पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर एनपीएस को समाप्त किया है। इससे बाकि प्रदेशों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों में यह उम्मीद जागृत हुई कि हमारे बारे में सरकार कुछ सोचेगी, लेकिन अभी तक कोई घोषणा ना होने से कर्मचारियों में निराशा में है। पहले केंद्र सरकार के आदेशों को लागू कराने के लिए राज्य कर्मचारी आंदोलन करते थे लेकिन आज केंद्र सरकार के कर्मचारी राज्यों में लागू व्यवस्था ओपीएस की मांग कर रहे हैं।

इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ ने मांग की है कि सरकार पुरानी पेंशन यानि 50 प्रतिशत गारन्टी कृत पेंशन लागू करे। इस प्रदर्शन में पूरे देश से पोस्टल, रेलवे, डिफेंस, जीएसआई, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, ईएसआई, ईपीएफओ आदि के अलावा राज्य कर्मचारी एवं स्वायत्तशासी विभाग भाग लेंगे।

प्रेस वार्ता में मुकेश सिंह महामंत्री डिफेंस फेडरेशन, दिनेश सिंह अध्यक्ष डिफेंस फेडरेशन, वीरेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, अनंत पाल महामंत्री पोस्टल फेडरेशन, एस.के. सिंह संगठन मंत्री, डॉ दीपेंद्र चाहर महामंत्री भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story