मप्र के रीवा में बोरवेल के खुले गड्ढे गिरा 6 साल का मासूम, 40 फीट की गहराई में फंसा

मप्र के रीवा में बोरवेल के खुले गड्ढे गिरा 6 साल का मासूम, 40 फीट की गहराई में फंसा
WhatsApp Channel Join Now
मप्र के रीवा में बोरवेल के खुले गड्ढे गिरा 6 साल का मासूम, 40 फीट की गहराई में फंसा


- रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा, राहत एवं बचाव कार्य जारी

रीवा, 12 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में शुक्रवार को एक छह साल का मासूम खेत में खेलते समय बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य फिलहाल जारी है। बच्चा बोरवेल के गड्ढे में 60 फीट गहराई में फंसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू के लिए फिलहाल जेसीबी की मदद से ली जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मनिका गांव निवासी विजय आदिवासी का छह साल का बेटा मयंक आदिवासी शुक्रवार को अपने घर के पास दोस्तों के साथ खेल में रहा था। इसी दौरान मयंक अचानक बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और जिला मुख्यालय से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बच्चे के रेस्क्यू के लिए बोरवेल के आसपास गड्ढा किया जा रहा है। वहीं, रीवा से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।

जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्चा मयंक 60 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। फिलहाल उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story