माघ मेला-2026 : गुजरात के राजकोट से जाने वाली ओखा–वाराणसी एक्सप्रेस का प्रयाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव
राजकोट, 06 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने गुजरात के राजकोट मंडल से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 22969 ओखा–वाराणसी एक्सप्रेस को प्रयाग स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
माघ मेला–2026 के अवसर पर प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन ने राजकोट मंडल से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 22969 ओखा–वाराणसी एक्सप्रेस को प्रयाग स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
ठहराव का विवरण
गाड़ी संख्या: 22969 ओखा–वाराणसी एक्सप्रेस का प्रयाग स्टेशन पर आगमन समय रात्रि 23:23 बजे और प्रस्थान समय रात्रि 23:25 बजे रहेगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होकर 20 फरवरी, 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अस्थायी ठहराव के अतिरिक्त ट्रेन की समय-सारणी या मार्ग में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

