ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल ट्रेन दिल्ली कैंट स्टेशन से चलेगी

WhatsApp Channel Join Now
ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल ट्रेन दिल्ली कैंट स्टेशन से चलेगी


नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला -ओखा स्पेशल के टर्मिनल में बदलाव करने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला के स्थान पर अब दिल्ली कैंट से चलेगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 6 अगस्त से यात्रा शुरू करने वाली रेलगाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, सराय रोहिल्ला के बजाय दिल्ली कैंट पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। जबकि 7 अगस्त से यात्रा शुरू करने वाली रेलगाड़ी संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला- ओखा स्पेशल अपनी यात्रा सराय रोहिल्ला के बजाय दिल्ली कैंट से शुरू करेगी। दिल्ली कैंट से यह रेलगाड़ी दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story