उत्तराखंड : 19 मई तक बंद रहेंगे चारधाम यात्रा के आफलाइन पंजीकरण काउंटर, टोकन व्यवस्था सुचारु

उत्तराखंड : 19 मई तक बंद रहेंगे चारधाम यात्रा के आफलाइन पंजीकरण काउंटर, टोकन व्यवस्था सुचारु
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : 19 मई तक बंद रहेंगे चारधाम यात्रा के आफलाइन पंजीकरण काउंटर, टोकन व्यवस्था सुचारु


देहरादून, 16 मई (हि.स.)। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में खोले गए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर 17 मई से 19 मई तक बंद रहेंगे। यह निर्णय धामों पर पूर्व से पंजीकृत श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक दर्शन कराए जाने की दृष्टि से लिया गया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक सुमित पंत ने इसकी पुष्टि की है।

चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। इससे श्रद्धालुओं को अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसी क्रम में धामों पर दर्शन की टोकन व्यवस्था भी सुचारु रूप से कार्य कर रही है। इससे श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन का लाभ मिल रहा है। पर्यटन विभाग के अनुसार पंजीकरण के बाद धामों पर पहुंचकर दर्शन के लिए श्रद्धालु टोकन प्राप्त कर समयानुसार दर्शन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि बिना पंजीकरण कराए यात्रा न करें और पंजीकृत तिथियों पर ही धामों पर पहुंचें।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story