सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में अपने शूरवीरों को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में अपने शूरवीरों को दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक चाणक्यपुरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह समारोह पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के उन शूरवीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। श्रद्धांजलि के साथ-साथ सीआईएसएफ ने इन शूरवीरों के परिवारों को भी सम्मानित किया।

सीआईएसएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह समारोह उन 127 शूरवीर सीआईएसएफ कर्मियों को समर्पित था, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए असाधारण समर्पण, साहस और प्रतिबद्धता दिखाते हुए कर्तव्यपथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया। इस कार्यक्रम ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की और राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में अपने कर्मियों द्वारा किए गए बलिदानों को सम्मानित किया। सुबह के सत्र में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक प्रवीर रंजन ने वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारियों और कर्मियों के साथ एनपीएम में केंद्रीय शिल्पाकृति पर पुष्पांजलि अर्पित कर शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story