ओबीसी समाज के साथ अन्याय नहीं होने देंगेः फडणवीस
मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मराठा आरक्षण को लेकर कहा कि ओबीसी समाज के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल का आंदोलन खत्म हो गया है इसलिए वह बधाई के पात्र हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान जहां आगजनी हुई है, हत्या का प्रयास किया गया है, वे मामले वापस नहीं लिए जाएंगे।
फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि आरक्षण का मुद्दा कानून और संविधान के दायरे में हल करना होगा। मराठा आरक्षण को लेकर सरकार सकारात्मक थे। इस नई पद्धति से मराठा समाज की एक बड़ी समस्या हल हो जाएगी। इससे कोई अन्याय नहीं होगा जैसा कि ओबीसी भाइयों को डर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है जिससे कि ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय होगा। यह उन लोगों को प्रमाण पत्र देने का मामला नहीं था जिनके पास कोई रिकॉर्ड या सबूत नहीं था, लेकिन इससे उन लोगों के लिए रास्ता साफ हो गया है जिनके पास रिकॉर्ड हैं और कानूनी अधिकार होने पर उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसका तरीका सरल बनाया गया है। राज्य में सभी समुदायों को न्याय दिया गया है।
फडणवीस ने कहा कि हमारा पहले दिन से रुख था कि हम ओबीसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। मराठा आरक्षण को लेकर सर्वे जारी रहेगा। इस बीच क्यूरेटिव पिटीशन भी दाखिल की गई है। हमारा प्रयास है कि उसमें सफलता मिले लेकिन अगर उसमें सफलता नहीं मिली तो सर्वे काम आएगा। हमने अंतरावाली साराटी या अन्य जगहों से मराठा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले वापस ले लिए हैं लेकिन घर जलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के अपराध वापस लेने की किसी ने मांग नहीं की और न ही कोई निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।