चुनाव बाद फिर मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण दिलाने का आंदोलन करेंगे जारांगे
मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। मराठा नेता मनोज जारांगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से उनका मराठा आरक्षण संघर्ष थोड़ा सुस्त हो गया है, लेकिन चुनाव बाद वे फिर से मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे।
मनोज जारांगे ने रविवार को परभणि में पत्रकारों से कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मराठा आरक्षण का मुद्दा पीछे छूट गया है। इस चुनाव में कई राजनीतिक दलों ने मुझसे लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की अपील की थी। अगर मैं लोकसभा चुनाव में खड़ा होता तो भारी मतों से निर्वाचित होता लेकिन मैं मराठा समुदाय को न्याय दिलाना चाहता हूं। इसलिए मैं मूल प्रश्न से नहीं भटकूंगा।
आरक्षण के मुद्दे पर जारांगे ने कहा कि मराठा समुदाय ओबीसी में आरक्षण की मांग कर रहा है, लेकिन तमाम ओबीसी नेता मराठा समुदाय को ओबीसी में शामिल न किए जाने का विरोध कर रहे हैं। वे यह भी कह रहे थे कि मराठा समुदाय को अलग से आरक्षण दीजिए लेकिन ओबीसी से नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।