डिजी यात्रा ऐप यूजर्स की संख्या 45.8 लाख से पार

डिजी यात्रा ऐप यूजर्स की संख्या 45.8 लाख से पार
WhatsApp Channel Join Now
डिजी यात्रा ऐप यूजर्स की संख्या 45.8 लाख से पार


नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। मोबाइल फोन पर डिजी यात्रा एप्लिकेशन इंस्टॉल कर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि इस वर्ष एक जनवरी तक डीजी यात्रा एप का उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या 38 लाख थी। इस वर्ष 10 फरवरी तक बढ़कर यह संख्या 45.8 लाख के पार हो गई है। यह बढ़ोतरी 20.5 प्रतिशत तक दर्ज की गई है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में यह भी कहा है कि दिसंबर 2022 में तीन हवाई अड्डों, नई दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में डीजी यात्रा सुविधा की शुरुआत की गई थी। इसे बाद में 10 और हवाई अड्डों पर शुरू किया गया। इसी तरह से 31 मार्च, 2024 तक चेन्नई हवाई अड्डे पर डिजी यात्रा एप की सुविधा शुरू की जाएगी।

दरअसल, डिजी यात्रा एक प्रक्रिया है, जो यात्रा, पहचान, स्वास्थ्य या हवाई यात्रा के अन्य आवश्यक डाटा को डिजिटली वेरिफाई करने के लिए चेहरे के बायोमेट्रिक्स का उपयोग करता है। इससे हवाई अड्डे के प्रवेश द्वारों पर यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाती है। ऐसे में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा डीजी ऐप का बखूबी इस्तेमाल भी किया किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story