गुरुग्राम : गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार विदेशी युवतियाें सहित 12 गिरफ्तार

गुरुग्राम : गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार विदेशी युवतियाें सहित 12 गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम : गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार विदेशी युवतियाें सहित 12 गिरफ्तार


-गिरफ्तार युवतियों में दो उज्बेकिस्तान व दो बांग्लादेश की

-बिना वीजा के भारत में रह रही थीं दोनों बांग्लादेशी युवतियां

नूंह, 8 मई (हि.स.)। नगर के एक गेस्ट हाउस में चलाए जा रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से छह युवतियां, चार युवक और गेस्ट हाउस के दो संचालकों को किया है। सेक्टर-56 पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पकड़ी गईं युवतियों ने चार विदेशी हैं।

पुलिस को सेक्टर-57 के जी ब्लाक में स्थित एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक तैयार कर गेस्ट हाउस में भेजा। फर्जी ग्राहक ने गेस्ट हाउस प्रबंधक संजीव से बात कर युवतियों की मांग की। सौदेबाजी होने के बाद फर्जी ग्राहक ने पुलिस टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस में दबिश दी। इस दौरान मौके पर पुलिस ने 24 से 34 साल के बीच छह युवतियाें को गिरफ्तार कर लिया। इन युवतियों में से दो उज्बेकिस्तान, दो बांग्लादेश, एक असम और एक कोलकाता की। है। पुलिस के अनुसार बांग्लादेश की युवतियां बिना वीजा के रह रही थीं। उनका वीजा खत्म हो चुका था। पुलिस ने युवतियों के अलावा होटल संचालक नारनौली निवासी दिलबाग, बहरोड निवासी संजय, संजीव और रामबाबू को भी गिरफ्तार किया है।

सेक्टर-56 थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का आरोप है कि संजय ही युवतियों की फोटो ग्राहकों तक भेजता था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि सेक्टर-57 के जी ब्लाक में एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार रैकेट चलने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार लोगों में विदेशी युवतियां भी शामिल हैं। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएचओ सेक्टर-56 के अनुसार गत वर्ष भी इस गेस्ट हाउस प्रबंधन के खिलाफ विदेशी नागरिकों को शरण देने का केस दर्ज किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story