एनटीपीसी ने बालिका सशक्तिकरण मिशन का नया संस्करण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किया लॉन्च
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी की पहल के तहत बालिका सशक्तिकरण मिशन का नवीनतम संस्करण बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लॉन्च कर दिया है।
गर्मी की छुट्टियों के दौरान युवा बालिकाओं के लिए एक माह की कार्यशाला के माध्यम से उनके सर्वांगीण उत्थान और विकास के लिए एक मंच प्रदान करना उद्देश्य है। बालिका सशक्तिकरण मिशन 2018 में केवल तीन स्थानों और 392 प्रतिभागियों के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था।
उर्जा मंत्रालय के मुताबिक एनटीपीसी की इस पहल के तहत अप्रैल माह में शुरू होने वाले बालिका सशक्तिकरण मिशन नए संस्करण में 42 निर्दिष्ट स्थानों पर समाज के वंचित वर्गों के 3,000 प्रतिभाशाली बच्चे शामिल होंगे। इसके साथ ही मिशन से लाभान्वित होने वाले बच्चों की कुल संख्या 10,000 को पार कर जाएगी।
2020- 2021 में कोविड 19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद इस तरह के कार्यक्रम से 7,424 बालिकाओं को लाभ हुआ है ।स्वास्थ्य , स्वच्छता , सुरक्षा , फिटनेस , खेल और योग पर केंद्रित अकेले 2023 में 2,707 बालिकाओं ने भारत के 16 राज्यों में फैले एनटीपीसी के 40 स्थानों पर कार्यशालाओं में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।