एनटीए ने स्पष्ट किया, एनटीए हॉल के बाहर खाली बक्सों के अंदर कोई संवेदनशील सामग्री नहीं
नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि एनटीए हॉल के बाहर खाली बक्सों के अंदर कोई संवेदनशील सामग्री नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एनटीए परिसर में खुले आसमान के नीचे सीयूईटी परीक्षा के बक्से रखे हुए हैं। बक्सों के सील टूटे हुए हैं। इस खबर के फैलते ही छात्रों, अभ्यर्थियों और अन्य लोगों ने परीक्षा निकाय की कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरु कर दिया।
एनटीए ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एनटीए परिसर में रखे बक्से खाली हैं। एक अधिकारी लोगों को वीडियो के माध्यम से दिख रहा है कि ये बक्से एकदम खाली हैं और इनमें परीक्षा संबंधी सामग्री नहीं है।
एनटीए ने पोस्ट में कहा कि ये एनटीए हॉल के बाहर रखे खाली बक्से हैं और इनके अंदर कोई संवेदनशील सामग्री नहीं है। हमने इन बक्सों को कभी भी खुले में नहीं रखा, जैसा कि मीडिया द्वारा बताया जा रहा है। इसके अलावा, हमारे पास उस स्थान पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जहां परीक्षा से संबंधित बक्से रखे गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।