योगी का तंज, बोले- अब इंडी गठबंधन के तीन बंदर आ गए, पप्पू-टप्पू और अप्पू!

WhatsApp Channel Join Now
योगी का तंज, बोले- अब इंडी गठबंधन के तीन बंदर आ गए, पप्पू-टप्पू और अप्पू!


- कहा, पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू देख नहीं सकता, अप्पू सुन नहीं सकता

पटना, 03 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा में विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने तीन बंदरों से उपदेश दिया था- बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो। लेकिन, आज इंडी गठबंधन के तीन नए बंदर आ गए हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू।

मुख्यमंत्री योगी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। ये लोग न विकास देख सकते हैं, न उसकी चर्चा कर सकते हैं। इसलिए अब झूठ और दुष्प्रचार ही इनकी राजनीति का आधार बन गया है। सभा में मौजूद भीड़ योगी की इस टिप्पणी पर ठहाकों से गूंज उठी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में विकास की नई गाथा लिखी है, लेकिन विपक्षी दल आंखें मूंदकर जनता को गुमराह करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे, वही आज एनडीए पर सवाल उठा रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर ‘योगी का हैवी डोज’ ट्रेंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि बाबा का यह भाषण इंडी गठबंधन के लिए हैवी डोज साबित हुआ तो कुछ ने कहा कि योगी के शब्दों ने विपक्ष की हवा निकाल दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story