इतिहास के पन्नों में 15 नवंबरः भारत के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ने पूरे किए दो साल

इतिहास के पन्नों में 15 नवंबरः भारत के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ने पूरे किए दो साल
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 15 नवंबरः भारत के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ने पूरे किए दो साल


देश-दुनिया के इतिहास में 15 नवंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व भारतीय रेलवे के लिए खास है। 15 नवंबर, 2021 को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भोपाल के इस स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प ही नहीं हुआ है बल्कि रानी कमलापति का नाम इससे जुड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहला आईएसओ सर्टिफाइड देश का पहला पीपीपी मॉडल आधारित रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सज्जित है।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1830ः समाज सुधारक राजा राम मोहन राय इंग्लैंड रवाना।

1920ः जिनेवा में लीग ऑफ नेशंस की पहली बैठक आयोजित।

1932ः जर्मनी में मुद्रा स्फीर्ति की दर अत्यधिक उच्चतम स्तर पर पहुंची।

1947ःविश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बना।

1949 : महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में नाथूराम गोडसे और नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फांसी दी गई।

1955ः पोलैंड और यूगोस्लाविया के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर।

1961: संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाने का ऐलान किया।

1977: राजकुमारी ऐन ने पुत्र को जन्म दिया। ब्रिटिश राजशाही के 500 वर्ष से भी अधिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि एक शाही बच्चे का जन्म एक सामान्य व्यक्ति के घर में हुआ।

1988 : अल्जीयर्स में बैठक के दौरान फिलिस्तीन नेशनल काउंसिल ने यासिर अराफात के निर्देश पर फिलिस्तीन की आजादी का ऐलान किया।

1989 : पाकिस्तान के कराची में वकार यूनुस और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

1998: इराक ने ऐन मौके पर संयुक्त राष्ट्र के हथियार निरीक्षकों को अपने यहां आने की इजाजत दे दी, जिससे वह ब्रिटेन और अमेरिका के हवाई हमले की मार से बच गया।

1998ः अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत एवं पाकिस्तान का दौरा रद्द किया।

2000: झारखंड भारत का 28वां राज्य बना।

2001ः अलकायदा के ठिकाने से परमाणु बम बनाने सम्बन्धी दस्तावेज मिले।

2012: शी जिनपिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने।

2019: पाकिस्तान ने बच्चों को टाइफाइड वैक्सीन देना शुरू की। ऐसा करने वाला वो दुनिया का पहला देश बना।

जन्म

1866ः भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर कार्नेलिया सोराबजी।

1875ः प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा।

1986: भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा।

1986ः अशोक चक्र से सम्मानित भारतीय वायुसेना के शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला।

निधन

1937ः साहित्यकार जयशंकर प्रसाद।

1938ः पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता महात्मा हंसराज।

1982: भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनायक नरहरि भावे उर्फ विनोबा भावे।

2013ः मथुरा में प्रेम मंदिर का निर्माण करवाने वाले संत कृपालु महाराज।

2017ः हिन्दी के मशहूर कवि कुंवर नारायण।

दिवस

-भगवान बिरसा मुंडा जयंती

-झारखंड स्थापना दिवस

-विनोबा भावे की पुण्यतिथि

-नवजात शिशु दिवस (सप्ताह-15 से 21 नवंबर)

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story