उत्तर रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का इस्तीफा स्वीकार किया
नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने सोमवार को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के इस्तीफों को स्वीकार कर लिया। दोनों पहलवानों ने पिछले सप्ताह कांग्रेस में शामिल होने से पहले अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था।
उत्तर रेलवे ने सोमवार को एक नोटिस में, कहा कि विनेश, ओएसडी/खेल/एनआरएसए/एनआर द्वारा 06/09/2024 को दिया गया इस्तीफा सक्षम प्राधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।
उत्तर रेलवे ने एक अन्य नोटिस में कहा कि बजरंग, ओएसडी/खेल/एनआरएसए/एनआर द्वारा 06/09/2024 को दिया गया इस्तीफा सक्षम प्राधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।
दोनों स्टार पहलवान शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद, पार्टी की ओर से फोगट को हरियाणा के जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया, जबकि पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।