उत्तरी सेना कमांडर पहुंचे एलएसी पर, लद्दाख सेक्टर में सुरक्षा तैयारियों को देखा

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरी सेना कमांडर पहुंचे एलएसी पर, लद्दाख सेक्टर में सुरक्षा तैयारियों को देखा


लद्दाख, 02 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर परिचालन और सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। चुनौतीपूर्ण इलाके और कठिन मौसम की स्थिति में आयोजित इस यात्रा ने तैनात सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण को उजागर किया।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का निरीक्षण लद्दाख सेक्टर में एलएसी के साथ महत्वपूर्ण सैन्य संरचनाओं पर केंद्रित था। अपनी यात्रा के दौरान वह अग्रिम पंक्ति के सैनिकों से जुड़े, वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी हासिल की और परिचालन और सुरक्षा तैयारियों के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता को सराहा। उन्होंने सैनिकों से भारत की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा किया था। सेना कमांडर ने सियाचिन बेस कैंप में युद्ध स्मारक पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी और बेस कैंप व अग्रिम चौकियों का दौरा कर वहां परिचालन तैयारियों की समीक्षा भी की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story