उत्तरी सेना के कमांडर ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरी सेना के कमांडर ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात


श्रीनगर, 14 मई (हि.स.)। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उन्हें केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने सिन्हा को घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति से संबंधित नवीनतम घटनाक्रम और विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा के साथ जीओसी 15 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी थे।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story