रास चुनावः रेणुका चौधरी और अनिल कुमार ने नामांकन दाखिल किया
हैदराबाद, 15 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, तेलंगाना कांग्रेस की केंद्र प्रभारी दीपा दास मुंशी, महासचिव दिग्विजय सिंह, मंत्री, विधायक, एमएलसी भी मौजूद थे।
इससे पहले पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव को बी-फॉर्म सौंपा था।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने राज्यसभा चुनाव के लिए तेलंगाना से दो उम्मीदवारों के रूप में रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव के नाम की घोषणा की। रेणुका चौधरी इससे पहले दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं।
अनिल कुमार यादव, पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव के बेटे हैं। अनिल कुमार यादव का नाम अप्रत्याशित रूप से सामने आया। कांग्रेस नेतृत्व ने अनिल को यूथ कांग्रेस कोटे से अवसर दिया है।
हिंदुस्तान समाचार/नागराज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।