पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : हरदीप सिंह पुरी
WhatsApp Channel Join Now
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : हरदीप सिंह पुरी


नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ईंधन की कीमत में कटौती के बारे में मीडिया रिपोर्टों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता ऊर्जा की उपलब्धता बनाए रखना है।

उन्होंने बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें अभी बहुत ज्यादा अस्थिर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में जब कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही थीं तो तेल विपणन कंपनियों - इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल को भारी नुकसान हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story