गत पांच वर्षों में यूपीएससी, एसएससी की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की कोई घटना सामने नहीं आई : सरकार
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा को गुरुवार को बताया गया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने की कोई घटना नहीं हुई है।
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, हाल ही में, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 5 मई, 2024 को ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में नीट (यूजी) परीक्षा आयोजित की थी। कथित अनियमितताओं/नकल/प्रतिरूपण/कदाचार के कुछ मामले सामने आए थे।
उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून 2024 को मामले की व्यापक जांच के लिए यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।