काशी में चुनाव प्रचार की आवश्यकता नहीं, मोदी के काम से उनकी जीत तय : देवेंद्र फडणवीस

काशी में चुनाव प्रचार की आवश्यकता नहीं, मोदी के काम से उनकी जीत तय : देवेंद्र फडणवीस
WhatsApp Channel Join Now
काशी में चुनाव प्रचार की आवश्यकता नहीं, मोदी के काम से उनकी जीत तय : देवेंद्र फडणवीस


काशी में चुनाव प्रचार की आवश्यकता नहीं, मोदी के काम से उनकी जीत तय : देवेंद्र फडणवीस


वाराणसी, 29 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार शाम जंगमबाड़ी मठ में संतों का आर्शीवाद लिया। वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार में आए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मठ के जगतगुरू चन्द्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी,पीठाधिपति डॉ मल्लिकार्जुन विश्वाराध्य शिवाचार्य महास्वामी का आर्शीवाद लेने के बाद 'एक भारत श्रेष्ठ भारत: काशी महाराष्ट्र समागम' में भागीदारी की।

कार्यक्रम में बनारस में रह रहे महाराष्ट्र के नागरिकों को साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी कार्यो को बताया। उन्होंने मराठी में अपने सम्बोधन की शुरूआत की।

इसके पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस को जिस तरह से बदला है। यहां इस प्रकार से विकास कार्य हुआ है। उसको देखने के बाद दुनियां यहां आना चाहती है। यहां का उत्साह देखकर मैं भी बहुत प्रसन्न हूं।

एक सवाल के जबाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में चुनाव प्रचार की आवश्यकता नहीं है। वाराणसी के उत्साह से मैं अभिभूत हूं। बाबा विश्वनाथ के आर्शीवाद से और मोदी के काम से उनकी जीत तय है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के नारे को साकार करवाना ही लक्ष्य होना चाहिए। काशी, यूपी और देश का विकास इसी से तय होना है। प्रधानमंत्री मोदी के कारण भारत देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। काशी पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story