संसद में घुसपैठ नहीं, कांग्रेस सांसद से 400 करोड़ रुपये मिलना बड़ा मुद्दाः कैलाश विजयवर्गीय

संसद में घुसपैठ नहीं, कांग्रेस सांसद से 400 करोड़ रुपये मिलना बड़ा मुद्दाः कैलाश विजयवर्गीय
WhatsApp Channel Join Now


संसद में घुसपैठ नहीं, कांग्रेस सांसद से 400 करोड़ रुपये मिलना बड़ा मुद्दाः कैलाश विजयवर्गीय


इंदौर, 16 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय बीते दिनों संसद में हुई घुसपैठ को बड़ा मुद्दा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि यह बहुत छोटी सी बात है जिसे विपक्ष बहुत बड़ा चढ़ाकर बता रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से 400 करोड़ रुपये मिलना इससे बड़ा मुद्दा है। विपक्ष ध्यान भटकाने के लिए संसद की घुसपैठ को तुल दे रहा है।

विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात है, जिसे विपक्ष ने बहुत बड़ा बना दिया। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है, उस पर कोई नहीं बोल रहा। ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस संसद की घटना को जबरदस्ती बड़ा मुद्दा बना रही है।

विधानसभा चुनाव के बाद से विजयवर्गीय ने दिल्ली में डेरा डाला था। उन्होंने मध्य प्रदेश में अगली भूमिका के सवाल पर कहा कि मेरे पास अभी भी बड़ी भूमिका है, पार्टी का महामंत्री हूं। उन्होंने प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि 17 दिसंबर को होने वाली बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा। उन्होंने यह भी इशारा दिया कि मंत्रिमंडल के नाम भी दिल्ली से ही तय होंगे।

चुनाव से पहले विजयवर्गीय ने कहा था कि मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी की ओर से मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। ऐसे में अब विजयवर्गीय के समर्थक उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष या ऐसी ही बड़ी भूमिका में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। इंदौर के नेता जीतू पटवारी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विजयवर्गीय को अध्यक्ष बनाने की मांग भी उनके समर्थकों ने तेज कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story