यूपीएससी परीक्षा के दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी नमो भारत ट्रेन

यूपीएससी परीक्षा के दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी नमो भारत ट्रेन
WhatsApp Channel Join Now
यूपीएससी परीक्षा के दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी नमो भारत ट्रेन










गाजियाबाद, 13 जून (हि.स.)। आगामी रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह 08 बजे के बजाय दो घंटे पहले 06 बजे से आरंभ होंगी। एनसीआरटीसी ने सिविल सर्विस परीक्षा के मेद्देनजर यह निर्णय लिया गया है ताकि आरआरटीएस कॉरिडोर के आस-पास स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत रहे।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं। नमो भारत के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचते हैं। रविवार को सामान्यत: ट्रेन सेवाएं सुबह 08 बजे से रात्रि के 10 बजे तक उपलब्ध रहती हैं लेकिन 16 जून को नमो भारत ट्रेन सेवाएं सुबह 06 से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story