देश भर के मेडिकल कॉलेजों में स्थापित होंगे तंबाकू निषेध केंद्र, एनएमसी ने दिया निर्देश
नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। भारतीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में तंबाकू निषेध केंद्र (टीसीसी) स्थापित करने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार को जारी निर्देश में एनएमसी ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और तंबाकू के उपयोग के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, सरकार ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में तंबाकू समाप्ति केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक और स्वास्थ्य देखभाल ढांचे में तंबाकू समाप्ति के लिए विशेष सेवाओं को एकीकृत करके स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
निर्देश के अनुसार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों को तंबाकू समाप्ति केंद्र के लिए प्रावधान करने का आदेश दिया गया है। यह मनोचिकित्सा विभाग और अन्य विभागों द्वारा संचालित एक विशेष क्लिनिक हो सकता है। ये केंद्र तंबाकू मुक्ति के साथ-साथ नशा मुक्ति केंद्र के रूप में भी काम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।