एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष में 4.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तहत एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष में 4.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया। इसमें एनएलसी इंडिया के कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के रूप में 2.30 करोड़ रुपये शामिल हैं।
यह सहायता हाल ही में चक्रवात मिचौंग के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में आई बाढ़ और तूतीकोरिन के दक्षिणी जिलों में हाल ही में हुई अभूतपूर्व भारी बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए दी गई है।
एनएलसी इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को 4.30 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर तमिलनाडु सरकार सचिवालय में मुख्य सचिव शिव दास मीना भी मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।