बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा- पहले आकर निवेश करिए, बिहार बदल गया है
कोलकाता, 01 जुलाई (हि.स.)। बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यहां बिहार बिजनेस कॉन्फ्रेंस 2024 के नाम से आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में एक ऐसी इमेज बना दी गई है कि वहां इन्वेस्टमेंट नहीं किया जा सकता अथवा उद्योगों को सुरक्षा नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। बिहार के बारे में कोई भी राय बनाने से पहले बिहार में आकर निवेश करना चाहिए। तभी सच्चाई को समझ सकेंगे।
हालांकि पिछले पांच सालों में बिहार में कितने का निवेश हुआ है या किन-किन कंपनियों ने निवेश किया है इस बारे में उनके पास कोई उत्तर नहीं था। मंत्री ने कहा कि बिहार की आबादी 14 करोड़ है और आसपास के राज्यों के साथ ही भूटान के बाजार तक भी पहुंच आसान होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए बिहार सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू की है। उन्होंने औद्योगिक जगत से बिहार में आकर निवेश करने का आह्वान किया और कहा कि बिहार सरकार उन्हें हर एक सुविधा देगी।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।