विपक्षी गठबंधन ने कोई काम नहीं किया: नीतीश कुमार

विपक्षी गठबंधन ने कोई काम नहीं किया: नीतीश कुमार
WhatsApp Channel Join Now
विपक्षी गठबंधन ने कोई काम नहीं किया: नीतीश कुमार


नई दिल्ली, 7 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में शुक्रवार को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू की ओर से प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया। साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमलावर भी दिखाई दिए।

नीतीश कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और आगे भी बनने जा रहे है। पिछली दो सरकारों में बचे हुए कार्य वे इस काल में पूरा कर देंगे। जदयू सब दिन इनके साथ है और वे जो कहेंगे, हम करेंगे।

नीतीश ने कहा कि अगली बार विपक्षी गठबंधन फिर हारेगा। यह गठबंधन बिना मतलब की बातें कर रहा हैं। इन्होंने कोई काम नहीं किया है। विपक्षी गठबंधन ने देश की कोई सेवा नहीं की है। मोदी ने देश की सेवा की है। फिर मौका मिला है। आगे विपक्ष के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

नीतीश ने प्रधानमंत्री के पैर छूने चाहे

उल्लेखनीय है कि नीतीश अपने भाषण के बाद अपनी सीट पर लौटे और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छूना चाहा लेकिन प्रधानमंत्री ने उनका हाथ पकड़ कर अभिवादन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story