नीतीश कुमार केंद्र सरकार में बैठे लोगों के निर्देशों पर काम कर रहे हैं : राहुल गांधी

WhatsApp Channel Join Now
नीतीश कुमार केंद्र सरकार में बैठे लोगों के निर्देशों पर काम कर रहे हैं : राहुल गांधी


पटना/औरंगाबाद, 04 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केंद्र सरकार में बैठे लोगों के निर्देशों पर काम करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के सभी विकल्प समाप्त कर दिये हैं। बिहार की वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को केवल मजदूर बनाना चाहते हैं। बिहार में प्रश्नपत्र लीक होना भी आम बात है, जिसका फ़ायदा आर्थिक रूप से संपन्न छात्रों को मिलता है।

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि युवा सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त रहें, ताकि उनका ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी गंभीर समस्याओं से भटक जाए। उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी का नया नशा है। वह ऐसा इसलिए चाहते हैं, क्योंकि इससे युवा भटके रहेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोज़गार से जुड़ी अपनी समस्याओं के लिए उनकी सरकार को ज़िम्मेदार नहीं ठहराएंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बिहार में 'वोट चोरी' में लिप्त है, क्योंकि उन्हें पता है कि राजग विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है, तो यह अति पिछड़ों, सामाजिक रूप से हाशिए पर पड़े दलितों की विरोधी सरकार होगी।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा जानती हैं कि वे बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते। उनके पास जीतने का सिर्फ़ एक ही रास्ता है, वोट चुराना, लेकिन बिहार की जनता सतर्क है, बिहार की जनता से कोई वोट चुरा नहीं सकता।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story