गडकरी ने वित्त मंत्री काे पत्र लिखकर जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी हटाने का किया अनुरोध

WhatsApp Channel Join Now
गडकरी ने वित्त मंत्री काे पत्र लिखकर जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी हटाने का किया अनुरोध


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उनसे जीवन और स्वास्थ्य बीमा योजना के भुगतान पर लगने वाला जीएसटी हटाने का अनुरोध किया है।

नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को यह पत्र नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ की ओर से प्राप्त ज्ञापन पर लिखा है।

अपने पत्र में गडकरी ने लिखा है कि जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम दोनों पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर लगती है। जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है। उन्होंने कहा कि जीवन बीमा संघ का मानना ​​है कि परिवार को कुछ सुरक्षा देने के लिए एक व्यक्ति बीमा खरीदता है। परिवार को जोखिम से बचाने के लिए कवर खरीदने के लिए प्रीमियम पर कर नहीं लगाया जाना चाहिए। इसी तरह, चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय के विकास में बाधक साबित हो रहा है, यह सामाजिक रूप से आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story