गडकरी कल बेंगलुरु में लेंगे भारतीय सड़क कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग

WhatsApp Channel Join Now
गडकरी कल बेंगलुरु में लेंगे भारतीय सड़क कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों के दौरे पर रहेंगे। बेंगलुरु में कल वे भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ‘एडवांस इन ब्रिज मैनेजमेंट’ को संबोधित करेंगे। गडकरी बेंगलुरु क्षेत्र और उसके आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

भारतीय सड़क कांग्रेस सड़कों के निर्माण और रखरखाव से संबंधित सभी विषयों पर ज्ञान साझा करने और अनुभव एकत्र करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करती है। मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिन में बाद में ‘हरित भारत के राजमार्ग: आगे के कार्य’ विषय पर एक मीडिया हाउस द्वारा मुंबई में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story