गडकरी ने केरल को दी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात

गडकरी ने केरल को दी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात
WhatsApp Channel Join Now
गडकरी ने केरल को दी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात


नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में 1464 करोड़ रुपये से अधिक राशि की कुल 105 किमी लंबाई वाली 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केरल के लोक निर्माण मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास, केरल के कासरगोड से सांसद राजमोहन उन्नीथन, कासरगोड में विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इन प्रस्तावित परियोजनाओं का उद्देश्य तमिलनाडु और केरल के बीच सुगम कनेक्टिविटी को बढ़ाना, तेज और अवरोध मुक्त परिवहन सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं रूपी काले धब्बों को हटाने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में सीधी भूमिका निभाना है।

यह उपक्रम केरल में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हुए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के पर्याप्त अवसरों का सृजन करने के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त, मुन्नार तक सुधारात्मक सुलभता से पर्यटन क्षमता को बल प्राप्त होने की आशा है, जबकि एक उच्च-स्तरीय पुल के निर्माण से बाढ़ के दौरान 27 किमी का अवरोध समाप्त हो जाएगा, यात्रा सुव्यवस्थित होगी और केरल के प्रमुख उत्पादों के निर्यात को लाभ प्राप्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story