नितिन गडकरी ने रायबरेली में आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

नितिन गडकरी ने रायबरेली में आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
WhatsApp Channel Join Now
नितिन गडकरी ने रायबरेली में आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया


नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 4142 करोड़ रुपये की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स हैंडल पर साझा की है।

गडकरी ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर स्थित, प्रयागराज, रायबरेली और सुल्तानपुर जैसे जिलों का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। परियोजनाओं के माध्यम से 424 किमी लंबी सड़कें एवं अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य और देश के अन्य क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस मौके पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रयागराज सांसद केसरी देवी पटेल, सांसद संगम लाल गुप्ता, वीरेन्द्र तिवारी सहित प्रदेश के मंत्री एवं सांसद, विधायक एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story