अरुणाचल प्रदेश में एनएच-913 पर लाडा-सरली खंड के निर्माण के लिए 2,248 करोड़ मंजूर

अरुणाचल प्रदेश में एनएच-913 पर लाडा-सरली खंड के निर्माण के लिए 2,248 करोड़ मंजूर
WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल प्रदेश में एनएच-913 पर लाडा-सरली खंड के निर्माण के लिए 2,248 करोड़ मंजूर


नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में एनएच-913 (फ्रंटियर हाई-वे) के 105.59 किमी के लाडा-सरली खंड के निर्माण के लिए 2,248.94 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है।

गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि परियोजना सुरक्षा बलों की तेज आवाजाही, आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और सीमा क्षेत्रों की ओर रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देगी। इसके अतिरिक्त इससे आवश्यक सड़क बुनियादी ढांचे की स्थापना होगी, महत्वपूर्ण नदी घाटियों को जोड़ा जाएगा और राज्य में कई जलविद्युत परियोजनाओं के विकास को सुविधाजनक बनाया जाएगा।

गडकरी ने कहा कि यह ग्रीनफील्ड सड़क पर्यटन, ऊपरी अरुणाचल प्रदेश के कम आबादी वाले क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने और भविष्य में यातायात में वृद्धि की उम्मीद का वादा करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story