नीति आयोग की 'समृद्धि के लिए समावेशी व्यापार' विषय पर कार्यशाला सोमवार को
नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। नीति आयोग सोमवार को नई दिल्ली के होटल ताज महल में ‘समृद्धि के लिए समावेशी व्यापार’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। कार्यशाला का उद्देश्य समावेशी व्यापार के क्षेत्र में घरेलू आउटरीच, स्वामित्व और परिणामों के कार्यान्वयन को बढ़ाना और व्यापक बनाना है
यह कार्यशाला नई दिल्ली में जी-20 के दौरान विभिन्न विषयों पर आयोजित होने वाली 10 फीडर विषयगत कार्यशालाओं की श्रृंखला का हिस्सा है। कार्यशाला में वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं (जीवीसी) के मानचित्रण, समावेशी, टिकाऊ और लचीले जीवीसी को बढ़ावा देने, समावेशी व्यापार, गैर-टैरिफ उपायों (एनटीएम) में पारदर्शिता, वित्त व्यापार, बाज़ार पहुंच, जिलों से निर्यात को बढ़ावा देने, एमएसएमई और अन्य के एकीकरण को सुविधाजनक बनाने के मुद्दे पर व्यापक चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।