वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचीं
WhatsApp Channel Join Now
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचीं


गंगटोक, 06 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिक्किम पहुंचीं।

अधिकारियों के मुताबिक सीतारमण आज राजधानी गंगटोक में होने वाले क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी शामिल होंगे। इसी तरह उनका सिक्किम में भारत-चीन सीमा गांव कुपुप का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा सीतारमण नाबार्ड के आउटरीच कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।

इससे पहले आज सुबह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर सीतारमण के पहुचंने पर सिक्किम सरकार के अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह राष्ट्रीय राजमार्ग-10 से होते हुए सिक्किम पहुंचीं हैं। सिक्किम के प्रवेशद्वार रंगपो में केंद्रीय मंत्री को गंगटोक के विधायक वाईटी लेप्चा, पाकिम जिले के जिला अधिकारी टाशी छोपेल, राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी पी. पल्जर, एसडीएम सुजाता सुब्बा, एसडीपीओ महेंद्र सुब्बा तथा पर्यटन विभाग एवं एसबीआई के अधिकारियों ने स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story