केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पहुंची अरुणाचल प्रदेश

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पहुंची अरुणाचल प्रदेश


इटानगर, 30 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंची हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण अरुणाचल प्रदेश की प्रमुख बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी परियोजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए दो दिवसीय यात्रा पर आज दोपहर इटानगर के दोनी पोलो हवाई अड्डे पर उतरीं। उपमुख्यमंत्री चौना मीन और स्वास्थ्य मंत्री ब्यूराम वाहगे ने हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

मंगलवार को निर्मला सीतारमण ऊर्जा और कनेक्टिविटी पर प्रगति सहित राज्य में विभिन्न महत्वाकांक्षी पहलों के सफल कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए सरकारी अधिकारियों और भागीदारों के साथ बैठक करेंगी। इसके अलावा डीके कन्वेंशन हॉल में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद वह नामसाई में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय का उद्घाटन करेंगी और आगे की आउटरीच पहलों का दौरा करेंगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story