केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सिक्किम दौरे पर पहुंचेंगी
गंगटोक, 5 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले की मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंच रही हैं। सिक्किम प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री सीतारमण गंगटोक के मनन केंद्र में आयोजित होने वाले क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेंगी। वह पूर्वी सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर स्थित गांव कुपुप का दौरा करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री 8 जनवरी को सिक्किम से नई दिल्ली लौटेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।